कल डेढ़ घंटे तक चंपावत मुख्य बाजार में नहीं चलेंगे वाहन

CM के चंपावत के दौरे के मद्देनजर शहर क्षेत्र के यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव
अति आवश्यकीय और आपातकालीन वाहनों के लिए आवाजाही में कोई प्रतिबंध नहीं
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कल 15 अक्टूबर को चंपावत के दौरे के मद्देनजर शहर क्षेत्र के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस के मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर को मध्यान्ह 12 बजे से अपराह 1.30 बजे तक NH पर स्थित चंपावत मुख्य बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। अलबत्ता अति आवश्यकीय वाहनों और आपातकालीन वाहनों (एंबुलेंस, अग्निशमन आदि) के लिए आवाजाही में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। अपरान्ह 1.30 बजे से 2.30 बजे तक चंपावत मुख्य बाजार में छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी।
छोटे वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था:
1- लोहाघाट से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहनों को दोपहर 2.30 बजे से छतार, ललुवापानी, बनलेख से भेजा जाएगा। 2- टनकपुर से लोहाघाट- पिथौरागढ़ जाने वाले छोटे वाहनों को कापड़ी तिराहा (पुलिस लाइन) से होते हुए GIC तिराहा से भेजा जाएगा।
बड़े वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था:
1- पिथौरागढ़ से चंपावत-टनकपुर जाने वाले बड़े वाहनों को मध्यान्ह 12.00 बजे से अपरान्ह 1.30 तक तथा 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक मानेश्वर में रोका जाएगा।
2- टनकपुर से चंपावत- पिथौरागढ़ जाने वाले बड़े वाहनों को अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक टनकपुर ककरालीगेट में रोका जाएगा।

error: Content is protected !!