लोहाघाट ठाड़ाढुंगा के दीपक सिंह 25 नवंबर से लापता
10 दिन के भीतर युवक का सुराग नहीं लगने पर दी आंदोलन की चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा से लापता युवक का 26 दिन बाद भी सुराग नहीं लगने से लोगों में गुस्सा है। आज 20 दिसंबर को कई जन प्रतिनिधियों के साथ परिजनों ने लोहाघाट थाने का घेराव किया। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए 10 दिन के भीतर लापता युवक का पता न लगाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। लापता युवक के परिजनों के साथ ठाडाढुंगा की महिलाओं, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने थाने का घेराव कर प्रभारी थाना निरीक्षक चेतन रावत को ज्ञापन सौंपा।
लोहाघाट ठाड़ाढुंगा के दीपक सिंह बोहरा (28) पुत्र दीवान सिंह 25 नवंबर को लोहाघाट के हिटलर मार्केट स्थित अपनी दुकान से लापता हो गया था। खोजबीन में पता नहीं लगने से परिजनों ने एक दिन बाद 26 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस युवक की तलाश नहीं कर सकी है। थाने पहुंचे लापता युवक के पिता दीवान सिंह, मां कमला देवी, चाचा प्रहलाद सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। लापता युवक की मां ने इस मामले में किसी युवती का हाथ होने का अंदेशा जताया है। शीघ्र युवक का पता नहीं लगने पर थाने का घेराव करने के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है।
घेराव में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी, महामंत्री विवेक ओली, कोषाध्यक्ष टीकादेव खर्कवाल, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, डूंगर प्रथोली, सुरेश फत्र्याल, रवि देव, अमित साह, प्रकाश बोहरा, राकेश ढेक, अमित जुकरिया, पुष्कर सिंह, राहुल सिंह, सचिन सिंह, धनी देवी, सरोजनी देवी, सुंदरी देवी, ममता देवी, रेखा देवी, जानकी देवी, शांति देवी, मीना महरा आदि मौजूद थे। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि लापता युवक की खोजबीन के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की। मामले की दरोगा कुंदन सिंह बोहरा जांच कर रहे हैं।