


चंपावत में भवन कर निर्धारण को लेकर नागरिकों ने दिए सुझाव
नागरिकों की राय-भवन कर ऐसे लगे राजस्व तो बढ़े लेकिन कर का बोझ नहीं
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत चंपावत नगर पालिका क्षेत्र में भवन कर को तार्किक तरीके से ऐसे लगाया जाए, जिससे लोगों पर कम से कम भार पड़े। आज 13 अप्रैल को नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में वन पंचायत सभागार में नगर पालिका द्वारा आयोजित बैठक में अधिकांश वक्ताओं की ये राय थी। हाउस टैक्स को लेकर शासन ने कुछ समय पूर्व दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी के मद्देनजर रविवार को हुई बैठक में भवन कर के निर्धारण के लिए जन प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने उपयोगी सुझाव दिए। कहा गया कि पालिका का राजस्व तो बढ़े, लेकिन लोगों को भी अनावश्यक रूप से अधिक कर का वहन नहीं करना पड़े।
शासन ने भवन, भूमि के आधार पर कार्पेट एरिया के आधार पर इस कर के निर्धारण के दिशा-निर्देश दिए थे। चंपावत में भवन के कार्पेट एरिया के आधार पर ये कर लगाया जाएगा। भूमि के कार्पेट एरिया में हाउस टैक्स नहीं लगेगा। बताया गया कि सर्किल रेट के आधार पर नगर क्षेत्र में हाउस टैक्स का निर्धारण किया जाएगा। इसमें व्यावसायिक और घरेलू दोनों वर्गों में सुपर एरिया सहित तीन-तीन श्रेणियों में हाउस टैक्स लगाया जाएगा। हर वर्ग में 3 मीटर चौड़ी सड़क, 6 मीटर चौड़ी और 6 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क के पास के भवनों से अलग-अलग श्रेणी में हाउस टैक्स लगाया जाएगा। उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता अमरनाथ वर्मा, व्यापार मंडल जिला महामंत्री कमलेश राय, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी, लोकमणि पंत सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मौजूद थे ये लोग:
अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सभासद प्रेमा चिलकोटी, नंदन तड़ागी, रोहित बिष्ट, मणिप्रभा तिवारी, दिनेश बरदोला, गौरव कलोनी, गीता अधिकारी, पूजा वर्मा व बबीता प्रहरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, सूरज प्रहरी, रवींद्र तड़ागी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सनी वर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र बोहरा, सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक विनोद वर्मा, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी महेश चंद्र जोशी, पूर्व सभासद भगवत राय, राकेश अधिकारी, रमेश भंडारी, मनोज नेगी, चंद्रप्रकाश गहतोड़ी, पूरन पटवा, कुंवर सिंह बोहरा, दिवान सिंह, प्रकाश ओझा, मोती राम, जितेंद्र पांडेय, तान सिंह, चंचल सिंह, रघुवर सिंह कुंवर, खष्टी जोशी, कमला भट्ट, रूकमणि भंडारी, विमला अधिकारी, गीता चौधरी आदि।




