चंपावत से 27 किलोमीटर दूर बगेड़ी गांव के लोगों का ऐलान
देवभूमि टुडे
चंपावत। सड़क नहीं होने से बगेड़ी गांव के लोगों में गुस्सा है। इसे लेकर ग्रामीण अपनी नाराजगी का इजहार लोकसभा चुनाव में करेंगे। चंपावत से 27 किलोमीटर दूर के बगेड़ी गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार नहीं करने का ऐलान किया है, लेकिन जिम्मेदार सियासी नुमाइंदों को सबक सीखाने के लिए रोड नहीं तो उन्हें वोट नहीं का नारा दिया है। तय किया कि गांव के लोग इस बार नोटा का बटन दबाएंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से रोड की मांग की जा रही है, लेकिन उनकी अनसुनी की जा रही है। 2017 से रोड की लगातार आवाज उठाने के बावजूद बगेड़ी ग्राम पंचायत में सड़क नहीं है। बस बात सरकारी फाइलों से आगे नहीं बढ़ सकी है। सड़क नहीं होने से गांव के लोग पांच किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं। अब गांव के लोग मतदान तो करेंगे, लेकिन नोटा का बटन दबा अपनी आवाज को उठाएंगे। बृहस्पतिवार को हुई बैठक में ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार, राजेंद्र जोशी, उदय राम, गणेश दत्त, गौरी देवी, तारा दत्त, जोगा दत्त, सुनीता देवी, पूर्णानंद जोशी, प्रकाश जोशी, रमेश जोशी, चूड़ामणि जोशी, ईश्वरी देवी आदि मौजूद थे।