चंपावत में 9 घंटे से बत्ती गुल…मरम्मत में जुटे कर्मी

मानेश्वर के पास बिजली लाइन में पेड़ गिरने से आया अवरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला मुख्यालय चंपावत क्षेत्र में आधी रात से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे उपभोक्ताओं को भारी दुश्वारी झेलनी पड़ी।
चंपावत और लोहाघाट में 10 अप्रैल-11 अप्रैल की रात करीब एक बजे से बिजली गुल हुई। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानेश्वर के पास बिजली लाइन में पेड़ गिरने से रात करीब एक बजे आपूर्ति बाधित हुई। इससे लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। सुबह लोहाघाट की आपूर्ति सुचारू हो गई। ऊर्जा निगम के चंपावत के उप खंड अभियंता संजय भंडारी ने बताया कि मानेश्वर के पास आई खामी से चंपावत की आपूर्ति बाधित रही। जूनियर इंजीनियर अमरनाथ और अन्य विभागीय कर्मी आज 11 अप्रैल के तड़के से मौके पर पहुंच मरम्मत कार्य में जुटी है। बताया गया कि खामी को ठीक करवा अगले 1 घंटे में बिजली सप्लाई बहाल हो जाएगी।

error: Content is protected !!