
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक सभी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित
NH पर स्वांला की मरम्मत के मद्देनजर DM ने जारी किया आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक सभी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध आज 28 सितंबर से 30 सितंबर तक रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के आग्रहों पर DM मनीष कुमार ने आज 28 सितंबर को यह आदेश जारी किया है। भू-स्खलन प्रभावित NH के स्वांला क्षेत्र में रात को मरम्मत के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। प्रतिबंधित अवधि में सिर्फ चिकित्सीय वाहनों का ही अपरिहार्य स्थिति में आवागमन हो सकेगा। गौरतलब है कि NH पर स्वांला के हिस्से में मलबा आने से 29 अगस्त से 6 सितंबर तक वाहतों की आवाजाही नहीं हो सकी थी।


