NH आंशिक रूप से खुला…छोटे वाहनों का निकलना शुरू

स्वांला में आए मलबे से 29 अगस्त की सुबह से बंद था
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग देवभूमि टुडे
चंपावत। 29 अगस्त से बंद
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज 7 सितंबर की शाम आंशिक रूप से खुल गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि स्वांला से मलबा हटाने के बाद अभी इस सड़क को सिर्फ छोटे वाहनों के लिए खोला गया है। रास्ते में रुके छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है। आवाज ही अभी सामान्य रूप से सुचारू नहीं हुई है।
यद्यपि कुछ खाली बड़े वाहन स्वांला से पार कराए गए हैं, लेकिन सड़क के धंसाव की स्थिति को देखने के बाद बड़े वाहनों की आवाजही पर निर्णय लिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर-चंपावत के बीच स्वांला में 29 अगस्त से बंद था। 7 सितंबर की शाम भले ही आंशिक रूप से आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन सड़क की हालत देखते हुए खतरा पूरा तरह टला नहीं है।

error: Content is protected !!