ROADS UPDATE…टनकपुर से लोहाघाट तक सुचारू है NH, बाराकोट के पास है बंद

पूर्णागिरि मार्ग सहित दो अन्य सड़कों पर थमे पहिये, बाराकोट के पास संतोला च्यूरानी में बंद है NH

देवभूमि टुडे

चंपावत। बीती रात से चंपावत जिले के अधिकांश जगहों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद बृहस्पतिवार को इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पहले से ही बंद करने के आदेश जारी किया जा चुका है। बारिश से मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह से बंद है। स्वांला के पास आए मलबे को हटा लिया गया है, लेकिन एनएच पर संतोला गुरना के पास मलबा आने से वाहनों का आवागमन बंद है। इसके अलावा पूर्णागिरि (टनकपुर-भैरव मंदिर) धाम जाने वाली सड़क सहित दो सड़कें बंद हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एनएच पर लोहाघाट से घाट के बीच संतोला, च्यूरानी पर सुबह 6.30 बजे मलबा अने से आवाजाही ठप है। इस कारण वाहनों के फंसने से यात्री परेशान हैं। जबकि 7 बजे स्वांला के पास बंद सड़क के 8.24 बजे खुलने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर से लोहाघाट तक सुचारू है। एनएच सहित बंद सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।

चंपावत जिले में बारिश का आकड़ाः चंपावतः 95 मिलीमीटर, लोहाघाटः 31 मिलीमीटर, पाटीः 35 मिलीमीटर, बनबसाः 119 मिलीमीटर

error: Content is protected !!