NH दूसरे दिन भी बंद…वैकल्पिक मार्ग से कम हुई दुश्वारी

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला में कल 30 सितंबर की सुबह से मलबा, NH खंड के EE दीपक कुमार जोशी रोड ने छोटे वाहनों के लिए मध्यान्ह 12 बजे तक खोलने की उम्मीद जताई देवभूमि टुडे चंपावत। स्वांला में मलबा आने से कल 30 सितंबर की सुबह से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज 1 अक्टूबर को दूसरे दिन भी नहीं खुल सका है। सड़क को खोलने की तमाम कवायद अब तक मंजिल तक नहीं पहुंच सकी है। रोड बंद हाने से लोगों को दुविधा और दुश्वारी हो रही है। वैसे परेशानी कम से कम हो, इसके लिए दियूरी से चल्थी मार्ग को जीप-कार के लिए खोला गया है। इसके अलावा दो (सिप्टी-अमोड़ी व सूखीढांग-रीठा साहिब रोड) अन्य वैकल्पिक मार्गों के जरिए भी यातायात संचालित करवाया गया है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से 21 किलोमीटर दूर स्वांला में कल 30 सितंबर सुबह से लगातार मलबा आने से वाहनों का आवागमन बंद है। राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी ने बताया कि भू-धंसाव एवं भूस्खलन से बंद स्वांला क्षेत्र से मलबा हटाने के लिए 2 मशीनें लगाई गई है। उनका कहना है कि उम्मीद है कि रोड को छोटे वाहनों के लिए मध्यान्ह 12 बजे तक खोल दिया जाएगा। फिलहाल टनकपुर से चंपावत के बीच दियूरी-चल्थी के अलावा सूखीढांग-रीठा साहिब व सिप्टी-अमोड़ी मार्ग से छोटे वाहनों का संचालन कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!