NH NREAKING 5वें दिन शनिवार को भी NH पर BRAKE…28 सितंबर को भी नहीं चलेंगे वाहन


सड़क के खस्ताहाल के चलते डीएम ने दिए वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध के आदेश
24 सितंबर से लगातार बंद की गई है आवाजाही
देवभूमि टुडे
चंपावत। 24 सितंबर से लगातार बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय
राजमार्ग पर टनकपुर से चंपावत के बीच वाहनों का संचालन अभी भी बाधित रहेगा। स्वांला के पास पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे और सड़क की मरम्मत
के चलते एनएच पर टनकपुर-चंपावत के बीच वाहनों की आवाजाही कल 28 सितंबर को भी नहीं होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने आदेश जारी किए हैं। किसी भी तरह के (हल्के या भारी वाहन)
वाहनों का शनिवार को संचालन नहीं होगा। इस अवधि में दिनरात काम कर सड़क से मलबा हटाने से लेकर सड़क की खामियों को दूर किया जाएगा।
एनएच पर चंपावत से 20 किलोमीटर दूर स्वांला में भारी बारिश के बाद 12 सितंबर से अक्सर सड़क बंद रही। ऐसा एक भी दिन नहीं रहा, जब पूरे दिनभर सड़क वाहनों के आवागमन के लिए खुली। भारी वाहनों के संचालन को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। अलबत्ता अब प्रशासन के इस आदेश के बाद सड़क की
खराब स्थिति को सुधार करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा।

error: Content is protected !!