नेपाल के लुंबिनी से भारत के शिमला जा रही थी बस, सीमा पर बनबसा बैराज में दबोची गई, ROADWAYS बस से शिमला भेजे गए नेपाली मुसाफिर, ओवरलोड नेपाली बस मैत्री बस नहींः चौकी प्रभारी ललित पांडे
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। नेपाल के लुंबिनी से 643 किलोमीटर दूर भारत के हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जा रही एक नेपाली बस ओवरलोडिंग के चलते सीज कर दी गई। 42 सीटर बस में 56 यात्री सवार थे। बस के यात्रियों को रोडवेज की बस से शिमला रवाना कराया गया।
सीमा पर स्थित शारदा बैराज चौकी के प्रभारी ललित पांडेय ने बताया कि नेपाल की बस (आरए-1 खा, 2825) निर्धारित क्षमता से 14 सवारी अधिक होने से सीज की गई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस भारत-नेपाल मैत्री बस का हिस्सा नहीं है, अलबत्ता बस का इस रूट पर चलने का परमिट है। यात्रियों के लिए पुलिस ने रोडवेज बस की व्यवस्था कराई। साथ ही बनबसा से शिमला तक का बस किराया नेपाल की सीज बस से वापस ले रोडवेज को दिया गया।