
सोशल मीडिया साइट पर प्रतिबंध लगाने से गुस्साएं नेपाली
व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर जताया विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/ब्रह्मदेव। फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के नेपाल सरकार के फैसले के विरोध तथा जन आंदोलन के समर्थन में टनकपुर से लगी नेपाल की ब्रह्मदेव मंडी में व्यापारियों और नागरिकों ने आज 9 सितंबर को प्रदर्शन किया। नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध में प्रदर्शन किया व प्रतिष्ठान बंद रखे।
भ्रष्टाचार, सोशल मीडिया साइट पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ और जन आंदोलन के समर्थन में नेपाल की सीमांत मंडी ब्रह्मदेव बाजार व्यवस्थापन समिति के सचिव यज्ञराज भट्ट के नेतृत्व में व्यापारियों और नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया से तत्काल प्रतिबंध हटाने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन के चलते व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। बाजार बंद होने से नेपाली नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र पनेरू, शंकर बिष्ट, वीर बहादुर खड़का, राधा भट्ट, चेतराज पनेरू, इंदर सिंह धामी, तेज सिंह ठगुनना आदि शामिल थे।
अलर्ट मोड पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां
चंपावत। नेपाल में बदले हालात के बाद नेपाल से लगी भारतीय सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के मुताबिक नेपाल से लगी अतंर्राष्ट्रीय सीमा के पास पुलिस और SSB संयुक्त सघन चेकिंग, गश्त व कांबिंग कर रही हैं। सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।







