
रोडवेज की बस से शिमला से बनबसा आ रहे यात्री की नकदी उड़ी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज बस में सफर के दौरान एक नेपाली यात्री जहरखुरानी का शिकार बन गया। बेहोशी की हालत में नेपाली यात्री को टनकपुर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पुलिस ने नेपाली के परिजनों को वारदात की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर डिपो की बस में नेपाली यात्री 6 जून को शिमला से बनबसा के लिए सवार हुआ था। 42 वर्षीय हरि पुत्र लौटन राजापुर नेपाल निवासी रास्ते में जहरखुरानी का शिकार बन गया बस के टनकपुर पहुंचने पर नेपाली मुसाफिर बस की सीट में बेहोश पड़ा मिला। बस के परिचालक शमशेर सिंह ने यात्री को उप जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस की सूचना पर दोपहर बाद टनकपुर पहुंचे पीड़ित के पिता लौटन अर्ध बेहोशी की हालत में बेटे को नेपाल ले गए। पिता ने बताया कि पुत्र हरि शिमला में मजदूरी करता है। बताया कि उसका सामान तो सुरक्षित है, लेकिन भारत से अन्य लोगों के करीब 50-60 हजार रुपए लेकर नेपाल आ रहा था, जो गायब है।


