चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा के पास 1 किलो चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा से एक नेपाली को चरस के साथ दबोचा गया है। आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में NDPS अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
SSB (सशस्त्र सीमा बल) ने चेकिंग के दौरान एक नेपाली के पास से 1 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा है। 9 दिसंबर की देर रात एसएसबी की 57वीं वाहिनी की टीम ने भारत-नेपाल सीमा के पास चेकिंग अभियान के दौरान नेपाल के बजांग जिले के वार्ड नंबर 3 का रहने वाला ध्रुव बहादुर की तलाशी में 1 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी इस चरस को अधिक दाम में बेचने के लिए लोहाघाट ले जा रहा था। SSB कर्मियों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बनबसा पुलिस के मुताबिक आरोपी ध्रुव बहादुर के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद लोहाघाट बंदीगृह भेज दिया गया है।