सोमेश्वर क्षेत्र के अधूरिया की वारदात, टैंट का पाइप निकालते समय ऊपर से जा रही बिजली लाइन के तार से टकराने से हुई मौत देवभूमि टुडे
अल्मोड़ा/सोमेश्वर। सोमेश्वर क्षेत्र के अधूरिया में एक नेपाली श्रमिक की करंट से झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। अब तक किसी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक संगराई मंदिर अधूरिया के पास एक समारोह का आयोजन किया गया था। इसके लिए टैंट लगाए गए थे। शुक्रवार को टैंट उतारने का काम चल रहा था। टैंट निकालने के काम में नेपाली मजदूर सूर्या खड़का (45) पुत्र लोकबहादुर निवासी नेपाल भी जुटा हुआ था। इस दौरान टैंट का पाइप निकालते समय ऊपर से जा रही बिजली लाइन के तार से टकरा गया। देखते ही देखते दौड़े करंट ने सूर्या को झुलसा दिया। एकाएक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग सूर्या को उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ कश्मीर सिंह ने बताया कि लोहे का पाइप बिजली तार से टकराने से हादसा होने की बात कही जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी ने भी शिकायती पत्र नहीं दिया है। मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है।