सुरक्षा मानक पूरा नहीं करने पर 3 कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस
शासन के निर्देश पर लोहाघाट में एसडीएम रिंकू बिष्ट के नेतृत्व में किया गया मुआयना
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर की राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पढ़ रहे 3 छात्र-छात्राओं की पानी में डूबने से 27 जुलाई को हुई मौत के बाद से उत्तराखंड शासन भी हरकत में आ गया है। शासन के निर्देश के बाद जिले में चल रहे कोचिंग संस्थानों का मुआयना किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से खामी पाए जाने पर लोहाघाट के एक निजी पुस्तकालय को बंद करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि भूतल में स्थित एक पुस्तकालय में खतरे को देखते हुए उसे बंद करवा दिया गया है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की टीम ने एसडीएम रिंकू बिष्ट के नेतृत्व में लोहाघाट के कई कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों का निरीक्षण किया। साथ ही 3 कोचिंग सेंटर संचालकों को सुरक्षा के सभी मानक शीघ्र पूरा करने की हिदायत देते हुए नोटिस जारी किए गए। एसडीएम ने बताया कि कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों की जांच की गई। खामियां दूर नहीं करने वाले संस्थानों को बंद करने की चेतावनी दी गई है। टीम में अग्निशमन अधिकारी चंदन राम, राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रसाद के अलावा शिक्षा और लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे।