5 मई को हुई थी नीट की परीक्षा 4 जून को घोषित हुआ था नतीज
मनमाने तरीके से ग्रेस अंक देने और एक सेंटर विशेष के 67 छात्रों के 100 प्रतिशत अंक आने पर उठाए गए हैं सवाल
दिल्ली। NEET 2024 की काउंसलिंग पर रोक लगाने से देश की सर्वोच्च अदालत ने इनकार कर दिया है। ये याचिका छात्रा शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य छात्रों ने परिणाम की घोषणा से पहले 1 जून को दायर की थी। इसमें बिहार और राजस्थान के कुछ परीक्षा केंद्रों पर गलत प्रश्रपत्र बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत करते हुए परीक्षा रद्द कर एसआईटी जांच की मांग की गई थी। सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने परीक्षा करने वाली संस्था NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) से कहा कि NEET UG की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। हमें इसका जवाब चाहिए।
11 जून को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाशकालीन पीठ ने एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पास उम्मीदवारों की काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
अदालत में 10 जून को भी नीट परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं ने NEET UG परीक्षा 2024 में एनटीए ने मनमाने तरीके से ग्रेस अंक देने का आरोप लगाया है। याचिकाकर्ता ने आशंका जताते हुए कहा कि यह तथ्य सामने आया है कि एक सेंटर विशेष पर एग्जाम दे रहे 67 स्टूडेंट्स को 100 प्रतिशत यानी 720 अंक दिए गए हैं।
इससे पूर्व छात्र हितों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काम करने वाले अब्दुल्लाह मोहम्मद फैज और डॉ. शेख रोशन ने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि नतीजों में ग्रेस अंक देना NTA का मनमाना फैसला है। छात्रों को 718 या 719 अंक देने का कोई आंकिक आधार नहीं है। देशभर में NEET UG 2024 को लेकर अलग-अलग राज्यों में लगभग 20 हजार छत्रों ने याचिकाएं दायर की थी। ग्रेस अंकों के खिलाफ दायर की गई याचिका में कहा गया है कि NTA ने अब तक ये नहीं बताया कि उन्होंने ग्रेस अंक देने के लिए क्या तरीका अपनाया है। वहीं परीक्षा के पहले NTA की ओर से जारी की गई सूचना बुलेटिन में भी ग्रेस अंक देने के प्रावधान का जिक्र नहीं किया गया था। ऐसे में कुछ परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देना सही नहीं है। वैसे NTA सभी आरोपों को खारिज कर परीक्षा प्रक्रिया नियमों के अनुरूप कराने का दावा करता है।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) की परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS और आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। NEET परीक्षा 5 मई को हुई थी और 4 जून को रिजल्ट आया था। तभी से कई शिकायतें सामने आई, जिसमें पेपर लीक की बातें कही गईं।