चंपावत के राजकीय नर्सिंग काँलेज में लगी NBT की पुस्तक प्रदर्शनी, चंपावत जिले में लोहाघाट, पाटी व बाराकोट में भी लगेगी प्रदर्शनी, सोने से पहले जरूर कुछ पढे़ंः डाँ. रश्मि रावत
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत राजकीय नर्सिंग काँलेज में NBT (राष्ट्रीय पुस्तक न्यास) एवं जिला प्रशासन की ओर से लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी का UCOST (उत्तराखंड राज्य वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी परिषद) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने वर्चुअली शुभारंभ किया। NBT की इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक ही जीवन की पथ प्रदर्शक है। कहा कि पुस्तकों से सभी को मित्रता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकों को पढ़ने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसलिए पुस्तकों से निकटता बढ़ाएं। सहायक परिजोजना निदेशक विम्मी जोशी ने कहा कि इंटरनेट युग में भी पुस्तकें इंटरनेट की अपेक्षा गहन जानकारी देने में सक्षम हैं, इसलिए जरूरी है कि किताबें पढ़ते रहें। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया ने कहा कि सतही नहीं, सच्चा ज्ञान पुस्तकें ही देती हैं।
नर्सिंग काँलेज की प्राचार्या डाँ. रश्मि रावत ने पुस्तक प्रदर्शनी के आयोजन के लिए NBT और डीएम नवनीत पांडेय का आभार जताया। कहा कि बच्चों को पुस्तकें पढ़ने की आदत डालने के लिए जरूरी है कि सोने से पहले वे कुछ पढ़ कर ही सोएं। आदर्श चंपावत के समन्वयक इंद्रेश लोहनी ने मुख्यमंत्री के वाक्य ‘बुके की जगह बुक’ को चरितार्थ करते हुए अतिथियों को पुस्तकें भेंट की। NBT के प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह और प्रेम चंद्र ने जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों में पुस्तकें पढ़ने की रूचि पैदा करना है। रीड्स संस्था की प्रतिनिधि दीपिका भट्ट और पूजा लोहनी ने NBT की पुस्तकों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शिक्षक राजेंद्र गड़कोटी, संतोष कर्नाटक, गुंजन बोहरा, चित्रांशी लोहनी, ललिता आर्य, ममता पापरा, कनिका बनकोटी, प्राची आर्या, गरिमा भट्ट, गुंजन धौनी, ख्याति पांडेय, प्रिया शर्मा, अन्नू, नीलम सती, प्रियंका बेलवाल, निहारिका गड़कोटी आदि मौजूद थे। चंपावत जिले में 4 अक्टूबर से शुरू इस पुस्तक प्रदर्शनी के पहले 2 दिन GGIC में प्रदर्शनी लगी थी। चंपावत जिले में लोहाघाट, पाटी व बाराकोट में भी इस प्रदर्शनी का आयोजन होगा।