दुग्ध उत्पादन के बढ़ने से महिलाओं की बढ़ रही आय: दुग्धसंघ अध्यक्ष पार्वती जोशी
चंपावत के एबीसी आल्मामैटर स्कूल में आयोजित सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में दूध आजीविका का अहम जरिया बन रहा है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। खासकर महिलाओं की सीधी आमदनी हो रही है। ये बात राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर 26 नवंबर को दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती जोशी ने कही। उन्होंने कहा कि चंपावत जिले में दूध के उत्पादन और दुग्ध संघ की समितियों में इजाफा हो रहा है। इस वक्त चंपावत जिले में 230 से अधिक समितियों से रोजान औसतन 14 हजार लीटर दूध एकत्र हो रहा है। इस अवसर पर चंपावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (आंचल डेयरी) ने स्कूली बच्चों की डेयरी से संबंधित कई प्रतियोगिताएं कराई।
चंपावत के एबीसी आल्मामैटर स्कूल में उप प्रधानाचार्य नीरज जोशी के संचालन में हुई सीनियर वर्ग की सुलेख प्रतियोगिता में आल्मामैटर दिया गोस्वामी विजेता रही। जीजीआईसी की काजल और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रियंका बोहरा क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में अपैक्स अकेडमी की जिया पांडेय, एमबीएस विद्या मंदिर की इश्किा जोशी और एमबीएस विद्या मंदिर की सीमा महर क्रमश: पहले तीन स्थानों में रहे। सब जूनियर वर्ग की चित्रकला में उदयन इंटरनेशनल स्कूल की कनक तड़ागी पहले, जीजीआईसी की सोनाक्षी पारस दूसरे और एमबीएस विद्या मंदिर की साक्षी पांडेय तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में जीजीआईसी की भाविका खाती, उदयन इंटरनेशनल स्कूल की निकिता जोशी और आल्मामैटर स्कूल की सुहानी क्रमश: पहले तीन स्थानों में रहे। सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में उदयन इंटरनेशनल स्क्ूल की गुंजन ढेक, मॉर्डन इंटर कालेज की तनीषा थापा और आल्मामैटर स्कूल की ग्रेशी बोहरा विजयी रहे। इस मौके पर दुग्ध संघ के प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी, विपणन प्रभारी सुरेंद्र सिंह तड़ागी आदि मौजूद थे।