

चंपावत और टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिले में 10 मई को आयोजित लोक अदालत में कुल 178 वादों का निस्तारण कर 1.04 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय और अन्य न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 178 वादों का आपसी सुलह समझोते के आधार पर निस्तारण किया गया। चंपावत के जिला जज अनुज कुमार संगल के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते के दिशा निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर एवं टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रथम पीठ सिविल जज जूनियर डिवीजन चंपावत ने कुल 82 वाद का निस्तारण कर 63,27,684 रुपये और द्वितीय पीठ सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर के न्यायालय में कुल 62 वादों का निस्तारण कर 13,34,838 रुपये का सेटलमेंट किया गया। इसके अलावा जिले के समस्त न्यायालयों के प्री-लिटिगेशन के अंतर्गत मनी रिकवरी के कुल 34 वादों का निस्तारण कर 28,04,53 रुपये का सेटलमेंट किया गया।


