कदली वृक्ष को आमंत्रण देने रौरुयूड़ा गए देव डांगर
बालेश्वर मंदिर में सुबह से शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान
देवभूमि टुडे
चंपावत। मां नंदा सुनंदा महोत्सव में कदली (केला ) वृक्ष को आमंत्रण दिया गया। कदली वृक्ष को आमंत्रण देने देव डांगर रौरुयूड़ा गए। बालेश्वर मंदिर में सुबह से धार्मिक अनुष्ठान हुए। कल 11 सितंबर को सुबह कदली वृक्ष को बालेश्वर मंदिर में लाकर मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
मंगलवार को मां नंदा सुनंदा महोत्सव में देव डांगरों ने कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया। शाम को देव डांगर देवी लाल वर्मा, शांति पटवा, गौरव वर्मा, शांति पटवा, मोहिनी साह, प्रकाश पटवा, गीता तड़ागी, तारा पटवा अवतरित होकर भक्तों के साथ नागनाथ मंदिर पहुंचे। नागनाथ मंदिर में सुनील कुमार ने नौमत लगाई। जहां से देव डांगर रौरुयूड़ा पहुंचे। यहां देव डांगरों ने कदली वृक्ष का चयन किया। इससे पूर्व बालेश्वर मंदिर में पुरोहित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी और विनोद पांडेय ने शिव पूजन, हनुमान पूजन और वेदी पूजन कराया। यजमान देवीलाल वर्मा, सुधीर साह, एनडी गड़कोटी, निर्मल पुनेठा, महंत पवन गिरी आदि रहे। आयोजन में समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सचिव विकास साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, मोहन राय, मुक्तेश वर्मा, अमित वर्मा, रोहित बिष्ट, रितेश राय, विमल साह, कमल गिरी, गौरव पांडेय, कमल पटवा, रवि पटवा, तुषार वर्मा, समेत तमाम लोगों ने सहयोग दिया।