
चंपावत के बालेश्वर धाम से बाजार और नागनाथ होते हुए वापस बालेश्वर धाम पहुंचा डोला
कल 3 सितंबर भंडारा होगा और 4 सितंबर को लकी ड्रा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के नंदा सुनंदा महोत्सव में मां नंदा-सुनंदा की डोला यात्रा निकली। आज 2 अगस्त को प्रतिकूल मौसम के बावजूद यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा। झूमते-गाते और ‘मां नंदा सुनंदा तू दैणि है जाए…’ के जयकारे लगाते श्रद्धातु डोले के साथ चल रहे थे। देवडांगर गौरव वर्म ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।
चंपावत के बालेश्वर धाम से बाजार और नागनाथ होते हुए वापस डोला वापरू बालेश्वर धाम पहुंचा। डोला यात्रा में आयोजन समिति अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष विजय वर्मा, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, देवीलाल वर्मा, विकास साह, भगवत राय, रोहित बिष्ट, अमित वर्मा, रोहित तड़ागी, हरीश तड़ागी, नारायण सिंह, मुक्तेश वर्मा, कमल पटाव, नरेश जोशी, निकी साह, हेमंत वर्मा, गौरव पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। इससे पूर्व सुबह बालेश्वर मंदिर में पंडित गिरीश कलौनी, पंडित दीपक कुलेठा ने पूजन कराया। कल 3 सितंबर को भंडारा होगा। जबकि 4 सितंबर को लकी ड्रा निकाला जाएगा।



