बाबा तरसेम सिंह हत्या कांड: खुलासे के लिए गठित की गई 11 टीमें…तीन राज्यों में भी भेजी गई टीमें

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने किया मौका मुआयना
जल्द खुलासे के साथ ही कार सेवकों को ढांढस भी बंधाया
28 मार्च की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की कर दी थी हत्या

देवभूमि टुडे
नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या के आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। हत्या में लिप्त लोगों को दबोचने के लिए पुलिस पूरी ताकत से जुटी है। शुक्रवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंच मौका-ए-वारदात का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान खुफिया टीम भी मौजूद थी। डीजीपी ने डेरे में कार सेवकों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें सांत्वना भी दी। और जल्द से जल्द हत्या आरोपियों को दबोच लिए जाने का भरोसा दिलाया। डीजीपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं। हत्या में लिप्त लोगों को पकडऩे के लिए 11 टीमें बनाई गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली पुलिस से भी समन्वय बनाया जा रहा है।
28 मार्च की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाबा उस वक्त डेरे के बरामदे में बैठे थे। इलाज के दौरान खटीमा में बाबा की मौत हो गई। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरनतारण पंजाब और बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर उत्तर प्रदेश को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस ने शक के आधार पर प्रीतम सिंह संधू, हरबंश सिंह और बाबा अनूप सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। आरोपी में एक पूर्व आईएएस अधिकारी भी बताया जा रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 28 मार्च की देर रात को ही पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
बताया जा रहा है कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या को अंजाम देने के आरोपियों ने 19 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारे की सराय का एक कमरा बुक कराया था। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या के ये आरोपी पिछले दस दिनों से यहीं रहकर बाबा की गतिविधियों पर नजर (रेकी) रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी चंपावत जिले के रीठा साहिब जाने की बात सराय के कमरे में ठहरे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावर चप्पल पहने नजर आ रहे हैं।

error: Content is protected !!