चरस संग नैनीताल जिले का आरोपी गिरफ्तार…पाटी पुलिस ने दबोचा

मुक्तेश्वर क्षेत्र का रहने वाला है पननाथ
देवभूमि टुडे
चंपावत। पाटी क्षेत्र में चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस नैनीताल का रहने वाला आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।
पाटी थाने के प्रभारी मनीष खत्री ने बताया कि पुलिस टीम ने 8 अप्रैल को कलनागाड़ क्षेत्र से पननाथ निवासी बंतोला, कचलाकोट मुक्तेश्वर नैनीताल के कब्जे से 728 ग्राम चरस बरामद किया है। गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में पाटी के थाना प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में में अवर उप निरीक्षक अनंत राम, मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र, प्रकाश कठायत, आरक्षी बसंत पांडेय एवं कमलनाथ शामिल थे।

error: Content is protected !!