नई सोच नई पहल… छात्रों और माताओं को गरम कपड़े भेंट किए

रूपचंद्र ऑनलाइन/नियमित शिक्षण प्रकल्प ‘नई सोच नई पहल’ ने तामली शिशु मंदिर में किया कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। मानव मंदिर मिशन द्वारा संचालित आचार्यश्री रूपचंद्र आनलाइन/नियमित शिक्षण प्रकल्प ‘नई सोच नई पहल’ द्वारा क्रियांवित तल्लादेश तामली शिशु मंदिर महासती मंजुलाश्री मातृ सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत 50 माताओं को शॉल, स्वेटर और च्यवनप्राश वितरित किए गए। साथ ही छात्र छात्राओं को गरम कपड़े वितरित किए गए।
‘नई सोच नई पहल संस्था’ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी और प्रधानाचार्य कमल व शिक्षक-शिक्षिकाओं के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में आचार्य रूप चंद्र महाराज के शिष्य अरुण योगी महाराज ने आशीर्वाद दिया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, जिला सह मीडिया प्रभारी सूरज प्रहरी, देवेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!