कार्तिक पूर्णिमा को संपन्न हुआ नगरूघाट मेला
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट । नेपाल सीमा से लगे मडलक व रौसाल के बीच महाकाली नदी के तट पर स्थित नागार्जुन मंदिर में हुए नगरूघाट मेले का कार्तिक पूर्णिमा के दिन संपन्न हो गया। भारत व नेपाल से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने नागार्जुन बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ DM नवनीत पांडे और भाजपा नेता मोहित पाठक ने किया। दल नायक भूपेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्पण कला मंच के टीम के कलाकारों ने दैणा होया बद्री केदार के साथ किया। कलाकारों ने सोर, जौहार के साथ ही राज्य सांस्कृतिक विरासतों पर तमाम लोक गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्कूली बच्चों ने कुमाऊनी, गढ़वाली, नेपाली गीतों की मन मोहक प्रस्तुति दी।भारत सहित नेपाल से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने काली व सरयू के संगम नगरूघाट में पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान किया। उसके बाद शुक्रवार सुबह स्थानीय नागरिकों ने यहां लगी दुकानों से खरीदारी की। मेला समिति के अध्यक्ष जगदीश कलौनी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डाँ. सतीश पांडेय और ईश्वर सिंह बोहरा ने किया। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, निर्मला अधिकारी,सक्षम अधिकारी, कमला थापा रहे। पूजा अर्चना गंगा दत्त पांडेय ने कराई। मेला समिति ने हवन की आहुति देकर खुशहाली की कामना की। देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।इस दौरान विक्रम सामंत,पुष्कर बोहरा रमेश चंद, चंद्रकांत तिवारी, प्रेम सिंह, कमल बोहरा, महेश राम, शिवराज कुमार, चंचल सिंह, शोबन सिंह, शंकर सिंह, मोहन चंद, बहादुर चंद, प्रवीण पांडेय, प्रकाश पांडेय, भीम पंत, महेंद्र बोहरा, प्रियंका चंद आदि मौजूद थे।
आपदा में बहे नगरूघाट मंदिर को जोड़ने वाले पैदल पुल का मुआयना किया
चंपावत/लोहाघाट। भारत-नेपाल सीमा के नगरूघाट नागार्जुन बाबा के दरबार में बैकुंठ चतुर्दशी के दिन लगने वाले मेले में डीएम नवनीत पांडे ने पूजा-अर्चनाकर नागार्जुन बाबा से आशीर्वाद लिया। बीते माह आपदा में बहे नगरूघाट मंदिर को जोड़ने वाले पैदल पुल और आपदा से प्रभावित सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम सीमांत ग्राम पंचायत, डुंगरालेटी और पासम गांवों को आपस में सड़क मार्ग से जोड़ने और नदी में बह चुके मोटर पुल को शीघ्र बनाने में सहमति जताते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।