निकाय VOTING फिसड्डी रहा चंपावत…जिले में बनबसा सबसे आगे…देखें final आकड़े

चंपावत में 64.30%, लोहाघाट में 64.68%, टनकपुर में 70.69% और बनबसा में 75.41% मतदान हुआ, पिछले चुनाव से 2.97% कम पडे़ वोट

देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर/बनबसा। चंपावत जिले की नगर निकाय के चुनाव में लोगों ने उत्साह से वोट डाले। फिर भी पिछले चुनाव से 2.97% वोट कम पडे़। निर्वाचन विभाग ने देर रात अंतिम आकडे़ जारी किए। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि चंपावत जिले की चारों निकायों के कुल 33689 वोटों में 23176 (68.79%) वोट पड़े। मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहा। इस बार का मतदान पिछली बार नवंबर 2018 में हुए निकाय चुनाव से 2.97% कम रहा। जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका टनकपुर में 14826 में से 10481 (70.69%) वोट पडे़। चंपावत नगर पालिका में 7679 वोटों में से 4938 (64.30%) वोट पड़े। लोहाघाट नगर पालिका में 6312 वोटों में से 4083 (64.68%) पड़े। वहीं बनबसा नगर पंचायत में 4858 में से 3674 (75.41%) वोट पड़े। 4 नगर निकाय के अध्यक्ष पद के लिए 20 प्रत्याशी और 33 वार्डों के सदस्यों के लिए 104 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं चंपावत के कनलगांव वार्ड में निर्विरोध चुनाव हो चुका है।

error: Content is protected !!