सिलिंडर के लिए VOTE मांग रहीं आजाद उम्मीदवार ममता वर्मा

देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा का चुनाव प्रचार तेज गति से चल रहा है। उनके समर्थन में समर्थकों की टोलियां विभिन्न वार्डो में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रही हैं। ममता वर्मा ने समर्थकों के साथ छतार और कनलगांव वार्ड में जनसंपर्क कर विकास के लिए चुनाव चिन्ह गैस सिलिंडर पर मोहर लगाने की अपील की। इस मौके पर अलका वर्मा, मंजू देवी, अंकित खर्कवाल, हेमंत वर्मा, विपिन खर्कवाल, रोहित तड़ागी, निक्की साह, प्रमोद बडेला, पूर्व सभासद लोकेश पुनेठा, भगवत सिंह, प्रमोद सिंह मेहता, तनूजा पुनेठा, राजेश जोशी, दीक्षित भट्ट, गोलू गंगोला, बसंत जोशी, गिरीश चंद्र सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!