


23 मार्च से कर रहे थे आमरण अनशनकारियों को खराब सेहत के चलते हटाया
दुबड़ सहकारी समिति की गड़बड़ियों, किसानों के बीमा और बकाएदारी हटाने की मांग को लेकर 4 मार्च से आंदोलन कर रहे किसान
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी विकासखंड की दुबड़ सहकारी समिति की गड़बड़ियों, किसानों के बीमा और बकाएदारी हटाने की मांग को लेकर 23 मार्च से आमरण अनशन कर रहे अनशनकारियों को प्रशासन ने खराब सेहत के मद्देनजर आज 31 मार्च को अनशन से उठा दिया। उनके स्थान पर अनशन पर आए 3 नए किसानों में से 2 को भी कमजोर स्वास्थ्य के चलते हटाया गया। उत्तराखंड किसान संगठन के संयोजक पंडित नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा का कहना है कि आज श्याम सिंह बोहरा आमरण अनशन पर हैं। कल पहली अप्रैल से कुछ अन्य किसान भी अनशन करेंगे।
किसान तीन मांगों को लेकर 4 मार्च से आंदोलन कर रहे हैं। प्रशासन की कई बार वार्ता के बावजूद गतिरोध नहीं टूट सका। 23 मार्च से आमरण अनशन कर रहे हयात सिंह बोहरा, त्रिलोचन सकलानी, जयराम और घनश्याम भट्ट की नाजुक सेहत के मद्देनजर उन्हें अस्पताल भर्ती करा दिया गया। इसके अलावा सोमवार को आमरण अनशन पर बैठे तीन में से दो खष्टी बल्लभ सकलानी और बाली राम को भी अनशन से हटाया गया। आज श्याम सिंह बोहरा ही आमरण अनशन पर हैं। आंदोलन स्थल में डॉ. दीक्षा जोशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। धरना स्थल में हुई सभा में किसान संगठन के संयोजक उत्तराखंडी ने प्रशासन पर किसानों की मांगों की अनदेखी करने और इंसाफ की आवाज उठा रहे किसानों का जबरन आंदोलन खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया है।



