MUTUAL UNDERSTANDING भारत-नेपाल की एजेंसियां सरहद पर नहीं होने देंगी गैर कानूनी काम, करेंगे सहयोग…

बनबसा में भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा समन्वय व मैत्री बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण फैसले
लोकसभा चुनाव और सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डर पर होगी सघन चेकिंग
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध होंगे। इसके लिए दोनों देशों के बीच समन्वय बढ़ाने के साथ सूचनाओं का बेहतर आदान-प्रदान किया जाएगा। ये निर्णय बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा समन्वय व मैत्री बैठक में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने कहा कि चुनाव और सुरक्षा के दृष्टिगत सीमा पर सघन चेंकिंग की जाएगी। साथ ही इस काम में नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां भी मदद करेंगी। सीमा से नशे अथवा मानव तस्करी और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने, गैर जमानती वारंट को तामील करने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाया जाएगा। नेपाल के कंचनपुर के पुलिस अधीक्षक चक्रराज जोशी ने पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया।
नेपाल के महेंद्रनगर के कैसीनो (जुआघर) में लोगों द्वारा ब्याज पर रुपये देकर और वाहनों को गिरवी रख कर रुपए दिए जाने की प्रवृत्ति पर दोनों देशों की एजेंसी आपसी सहयोग से रोक लगाने के लिए काम करेंगे। इसके अलावा नदी से गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए भी सहयोग बढ़ाया जाएगा। सीमा पर गैर कानूनी वारदातों को रोकने के लिए एजेंसियों के अलावा सीसीटीवी का भी अधिक से अधिक उपयोग किया जाएगा।
गोष्ठी में नेपाल की गड्डाचौकी चौकी के एसएसआई राधा कृष्णनाथ, एसएसआई यातायात भुवन विक्रम शाह, एसएसबी की 57वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अनुराग, एसी राम नारायण विश्वास, 5वीं वाहिनी के एसी भागीरथ लांबा, टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, सीआईएसएफ के निरीक्षक संजीव कुमार, एलआईयू इंस्पैक्टर सुंदर सिंह गंनघरिया, टनकपुर के कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जग्वाण, शारादा बैराज चौकी प्रभारी ललित मोहन पांडे, कस्टम अधीचक राजेश पांडे और कस्टम निरीक्षक पंकज कुमार आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!