तीनों तहसील परिसर में की जा रही बैरिकेडिंग और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं
नामांकन 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, 31 दिसंबर से 1 जनवरी को नाम वापसी, 2 जनवरी को नाम वापसी और 3 जनवरी को चुनाव निशान का आवंटन होगा
चंपावत जिले की 4 नगर निकायों में हैं कुल 33510 मतदाता
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत सहित उत्तराखंड की 100 से अधिक नगर निकायों के चुनावों की नामांकन प्रक्रिया कल 27 दिसंबर से शुरू होगी। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। चंपावत जिले की 4 नगर निकायों का नामांकन 3 शहरों में होगा। नामांकन 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि जिले में एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) भी प्रभावी हो चुकी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी चारों नगर निकाय क्षेत्रों में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी है।
चंपावत नगर पालिका के लिए अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन चंपावत तहसील परिसर व लोहाघाट नगर पालिका के लिए नामांकन लोहाघाट तहसील परिसर में कराया जाएगा। टनकपुर नगर पालिका और बनबसा नगर पंचायत में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन पूर्णागिरि तहसील परिसर में होगा। इसके लिए तीनों तहसील परिसर में बैरिकेडिंग और अन्य सभी व्यवस्थाएं की जा रही है।
चंपावत के जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि चंपावत जिले के निकायों के नामांकन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर व 1 जनवरी को होगी। जबकि नाम वापसी 2 जनवरी को और चुनाव निशान का आवंटन 3 जनवरी को होगा। मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा। जबकि मतगणना 25 जनवरी को होगी। चंपावत जिले की चार नगर निकायों में कुल 34 वार्डों में 33510 मतदाता हैं। 9 वार्ड वाले चंपावत नगर पालिका में 7486 वोटर, 11 वार्ड वाले टनकपुर में 14826, 7 वार्ड वाले लोहाघाट नगर पालिका में 6326 मतदाता और 7 वार्ड वाले बनबसा नगर पंचायत में 4872 वोटर हैं।