लोहाघाट में 4 और टनकपुर नगर पालिका में 6 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
चंपावत जिले की चारों नगर निकायों में सभासदों के लिए कुल 106 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/लोहाघाट/बनबसा। नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज 27 दिसंबर से शुरू हुई, लेकिन पहले दिन अध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया। अलबत्ता अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। अध्यक्ष पद के लिए चंपावत नगर पालिका के निर्वाचन अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए न कोई नामांकन पत्र बिका और नहीं कोई नामांकन पत्र जमा हुआ। बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी कोई नामांकन पत्र नहीं बिका।
लोहाघाट के नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नितेश डांगर ने बताया कि लोहाघाट में 4 नामांकन पत्र बिके। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता, राजू पुनेठा, विपिन पुनेठा और गिरधर सिंह अधिकारी ने नामांकन पत्र खरीदे। टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र खरीदे। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, गंगा गिरि गोस्वामी, हिमा वर्मा, मोहम्मद हारून, मोहम्मद उमर और बिहारी लाल ने नामांकन पत्र खरीदे। वहीं चंपावत जिले की चारों नगर निकायों में सभासदों के लिए कुल 106 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।