आपत्तियों की सुनवाई के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया निर्णय
चंपावत जिले में 11 आपत्तियों में से 10 खारिज
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत नगर पालिका में अब मल्ली मांदली वार्ड महिला आरक्षित नहीं रहेगी। आपत्ति के परीक्षण के बाद इस सीट को अनारक्षित कर दिया गया है। इसी के साथ चंपावत नगर पालिका में 9 में से 4 के बजाय अब 3 वार्ड आरक्षित होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने आज 22 दिसंबर को आपत्तियों की सुनवाई के बाद ये आदेश दिया। मल्ली मांदली की महिला आरक्षित सीट की आपत्ति दीपक भट्ट ने लगाई थी। उनकी दलील थी कि महिलाओं को एक-तिहाई आरक्षण दिया जाने की अनिवार्यता है। ये संख्या 3 होती है, लेकिन चंपावत में महिला आरक्षण 4 वार्डों में दिया गया है। परीक्षण के बाद उनकी आपत्ति को स्वीकारते हुए महिला आरक्षित मल्ली मांदली की सीट को अब अनारक्षित कर दिया गया है। वहीं इसके अलावा चंपावत जिले में आई अन्य सभी आपत्तियां खारिज हो गई है। चंपावत पालिका में 2 और टनकपुर पालिका में 9 आपत्तियां आई थी।
आपत्तियों की सुनवाई के बाद अब चंपावत जिले की 4 नगर निकायों में कुल 34 वार्डों में से 16 आरक्षित होंगी। चंपावत के 9 वार्डों में से 3 वार्ड, टनकपुर में 11 में से 6, लोहाघाट में 7 में से 3 और बनबसा में 7 में से 4 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। जबकि शेष 18 वार्ड अनारक्षित हैं।
चंपावत जिले के आनारक्षित वार्ड:
चंपावत: मल्ली मांदली, भैरवां, छतार, कनलगांव, जूप और गोरलचौड़ वार्ड।
लोहाघाट:बजरंगबली, ठाड़ाढुंगा, मीनाबाजार और कचहरी वार्ड।
बनबसा: इंद्रा कालोनी, चंद मार्केट और मैन बाजार।
टनकपुर: पुराना तहसील एरिया, मस्जिद एरिया, लाल इमली पड़ाव, कार्कीफार्म और विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा।