चंपावत नगर पालिका में न सभासद और नहीं पालिकाध्यक्ष के लिए हुआ कोई नामांकन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। प्रत्याशी घोषित होने के एक दिन बाद भाजपा उम्मीदवार और लोहाघाट के निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने 28 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे पर्चा दाखिल किया। लोहाघाट नगर पालिकाध्यक्ष के चुनाव की निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नितेश डांगर के सम्मुख उन्होंने नामांकन पत्र जमा कराया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, पार्टी के लोहाघाट के चुनाव प्रभारी एडवोकेट शंकरदत्त पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष बगौली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता, सचिन जोशी आदि मौजूद थे। वर्मा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और पार्टी आलाकमान के प्रति आभार जताते हुए मतदाताओं से समर्थन की अपील की है। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा, अजय बिष्ट, बलवंत गिरी, दीपक गोस्वामी, जीवन गहतोड़ी, दीपक सुतेड़ी, सतीश चंद्र खर्कवाल, चंद्रशेखर बगोली, चंद्रशेखर उप्रेती, मनोज राय, सुनील ढेक, विनोद बोहरा, चंद्रकला मेहरा सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। पहली बार नगर पालिका बनी लोहाघाट में कुल 6326 (3376 पुरुष व 2950 महिला) मतदाता हैं। वहीं चंपावत नगर पालिका में सभासद और पालिकाध्यक्ष के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। चंपावत पालिका से भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडेय और टनकपुर नगर पालिका के भाजपा उम्मीदवार व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार 30 दिसंबर को नामांकन पत्र भरेंगे।