टनकपुर से 9, लोहाघाट से 6 व बनबसा से अध्यक्ष पद के 5 प्रत्याशी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की चारों नगर निकायों के अध्यक्ष पद पर कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कराए। चंपावत से 4, लोहाघाट से 6, टनकपुर नगर पालिका से सबसे ज्यादा 9 और बनबसा नगरा पंचायत से 5 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 30 दिसंबर के बाद ये तस्वीर उभरी है।
चंपावत और लोहाघाट नगर पालिकाध्यक्ष पद पर भाजपा से विद्रोही प्रत्याशियों ने एक-एक पर्चा भरा। चंपावत के निर्वाचन अधिकारी CAO डी कुमार ने बताया कि चंपावत पालिका अध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। लोहाघाट की निर्वाचन अधिकारी SDM नितेश डांगर ने बताया कि लोहाघाट पालिका अध्यक्ष के लिए 6 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।
चंपावत में भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने समर्थकों के साथ दो सैटों में पर्चा भरा। इस दौरान जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूर्व प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, रवींद्र सिंह तड़ागी, गंगा खाती,
एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, एडवोकेट गौरव पांडेय, विकास शाह, सुनील पुनेठा आदि मौजूद थे।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत ने पर्चा भरा। उनके साथ लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, महामंत्री एडवोकेट निर्मल तड़ागी, अशोक वर्मा आदि मौजूद थे। दो निर्दलीय प्रत्याशियों निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा की पत्नी ममता वर्मा और सुनीता मेहता चौधरी ने भी पर्चा भरा। लोहाघाट से भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत सिंह अधिकारी, निर्दलीय प्रत्याशी दो बार के चेयरमैन
भूपाल सिंह मेहता, एडवोकेट विपिन पुनेठा, राजेंद्र पुनेठा उर्फ राजू भैय्या और नरेश कन्नौजिया ने पर्चा भरा।
वहीं टनकपुर के भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार ने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरा। कांग्रेस प्रत्याशी हिमा वर्मा ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा।
चंपावत से पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी:
भाजपा: प्रेमा पांडेय, कांग्रेस: नीमा कठायत, निर्दलीय: ममता वर्मा व सुनीता मेहता चौधरी।
लोहाघाट से पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी:
भाजपा: गोविंद वर्मा, कांग्रेस: रंजीत सिंह अधिकारी, निर्दलीय: भूपाल सिंह मेहता, एडवोकेट विपिन पुनेठा, राजेंद्र पुनेठा उर्फ राजू भैय्या व नरेश कन्नौजिया।
टनकपुर से पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी:
भाजपाः विपिन कुमार वर्मा, कांग्रेसः हेमा वर्मा, बसपाः मोहम्मद उमर, निर्दलीयः गंगा गिरी गोस्वामी, बिहारी लाल सक्सेना, शैलेंद्र नाथ, नासिर हुसैन, विनोद बिष्ट व मोहम्मद हारून।
बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी:
भाजपाः रेखा देवी, कांग्रेसः वीरेंद्र कुमार, निर्दलीय मिंटू कुमार, शनि वाल्मीकि व शानू।