निर्माण के बीच हो रही आवाजाही से बढ़ी मुश्किलें…वाहनों की आवाजाही के प्रतिबंध का साइनबोर्ड बेअसर

इंसाफ के धाम गोरल देव मंदिर के लिए जाने वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के काम की गति पर पड़ रहा असर
400 मीटर खुली नाली को ह्यूम पाइप से कवर्ड करने से सड़क की चौड़ाई 5 फीट बढ़ जाएगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। इंसाफ के धाम चपावत के गोरल देव मंंदिर को जाने वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ा सुविधा देने की पहल की जा रही है। इसके लिए टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटक आवासगृह तिराहे से पुराने कलक्ट्रेट रोड होते हुए गोरलदेव मंदिर जाने वाली सड़क पर 4 अगस्त से काम शुरू हो गया है। लेकिन इस संकरी सड़क को चौड़ा करने के काम में अड़चने भी खूब आ रही है। और तो और गोरलचौड़ मार्ग से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध भी बेअसर है। इस कारण काम में अड़चन से लेकर हादसे का अंदेशा भी बना हुआ है।
गोरलचौड़ को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 2022 में की गई घोषणा के बाद इस साल 4 अगस्त से काम शुरू हुआ। 400 मीटर खुली नाली को 103.46 लाख रुपये से ह्यूम पाइप डाल बंद किया जाएगा। इससे 3 से 3.50 मीटर चौड़ी सड़क की चौड़ाई 1.50 मीटर बढ़ जाएगी। लोनिवि के जूनियर इंजीनियर प्रकाश सिंह ने बताया कि नवंबर तक पूरा किए जाने वाले इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को दिक्कते ना हों। लेकिन आवाजाही प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से नहीं रूकने से काम में अड़चन आ रही है। इससे काम की गति पर असर से लेकर सड़क हादसे का खतरा भी है। जेई प्रकाश सिंह का कहना है कि जिस जगह पर आवाजाही पर प्रतिबंध का साइनबोर्ड लगा है, वहां प्रतिबंध अवधि में स्थाई रूप से एक सुरक्षा कर्मी की तैनाती के लिए कहा जा रहा है।

error: Content is protected !!