MOU संवारेगी उच्च शिक्षा की गुणवत्ता…अमोड़ी और किच्छा महाविद्यालय में हुआ करार

पांच साल के लिए हुआ MOU
अनुसंधान परियोजनाएं, पाठ्यक्रम विकास, सेमिनार, कार्यशालाओं के आयोजन, शैक्षणिक यात्राएं, उद्यमिता कौशल सहित कई बिंदुओंं पर संयुक्त रूप से काम होग
देवभूमि टुडे
चंपावत। ऊधमसिंह नगर जिले के राजकीय महाविद्यालय किच्छा और चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्र अमोड़ी के राजकीय डिग्री कॉलेज के बीच शिक्षा की उत्कृष्टता और एनईपी 2020 के क्रियांवयन को लेकर पांच साल का एक MOU (करार) हुआ है। किच्छा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव रतन और अमोड़ी कालेज की प्राचार्या डॉ. अजिता दीक्षित ने संयुक्त रूप से इस MOU पर हस्ताक्षर किए। अमोड़ी कॉलेज में इस वक्त करीब 300 छात्र-छात्राएं हैं।
डॉ. दीक्षित ने कहा कि यह समझौता छात्रों के समग्र विकास और दोनों संस्थानों के बौद्धिक उन्नयन के लिए लाभकारी होगा। साथ ही इससे उद्यमिता और नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियांवयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। किच्छा के प्रचार्य डॉ. राजीव रतन ने कहा कि यह MOU सभी हितधारकों के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कम छात्र संख्या वाले महाविद्यालयों को संसाधनों की कमी से उबारने की जरूरत बताई। MOU में संयुक्त शैक्षणिक पहलुओं, अनुसंधान परियोजनाओं, पाठ्यक्रम विकास, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन, शैक्षणिक यात्राएं, उद्यमिता कौशल के विकास कार्यक्रम और शिक्षकों के निरंतर पेशेवर विकास को शामिल किया गया है। इससे छात्रों को विभिन्न सैद्धांतिक अवधारणाओं के व्यावहारिक अनुप्रयोग की जानकारी मिलेगी। MOU निर्धारित अवधि के भीतर गतिविधियों और पहलों को पूर्ण करने के लिए किया गया है। साथ ही इसमें नवीनीकरण का प्रावधान भी है। दोनों संस्थान ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण, कैरियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन में सक्रिय रूप से संलग्न रहेंगे। करार कराने में दोनों महाविद्यालयों के IQAC (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!