


बच्चों की दिशा तय करने में अहम हैं माताओं की भूमिका: अध्यक्ष प्रेमा पांडेय
चंपावत विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार दिया गया। सभासद मणिप्रभा तिवारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय और विशिष्ट अतिथि जूप की सभासद गीता अधिकारी और छतार वार्ड की सभासद प्रेमा चिल्कोटी ने कमला नेहरू पुरस्कार वितरित किए। अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि हर मां बच्चे की पहली पाठशाला होती है। बच्चे को दिशा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज 31 मार्च को हुए कार्यक्रम में 60 मेधावी भैय्या-बहिनों की माताओं को यह पुरस्कार दिया गया।
वरिष्ठ आचार्य सुरेश चौड़ाकोटी के संचालन में हुए कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता अमरनाथ वर्मा, चंद्रकिशोर बोहरा, कुमाऊं के संभाग निरीक्षक सुरेशानंद जोशी, गौरव पांडेय, ललित देउपा, गौरव महराना, आचार्य गणेश जी, राकेश जी, सुरेश जी, भुवन पांडेय, किरन तड़ागी, कविता पचौली, स्नेहलता आदि मौजूद थे। प्रधानाचार्य सुरेशानंद जोशी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले भैय्या-बहिनों की माताओं को वर्ष 2013 से यह पुरस्कार दिया जाता है। प्रधानाचार्य सुरेशानंद जोशी ने बताया कि मेरिट में आने वाले भैय्या-बहिनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2022 में 29, 2023 में 36 और 2024 में 60 भैय्या-बहिन 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाए।





