

पंचम वाहिनी में संदीक्षा परिवारों ने किया माताओं का सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB की पंचम वाहिनी के प्रांगण में संदीक्षा परिवारों ने 11 मई को मातृ दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मां के योगदान और विलक्षण खूबियों को बताया। संदीक्षा अध्यक्षा शोभा सिंह ने धन निवेश सहित बचत के विविध पहलुओं की जानकारी दी। संदीक्षा परिवार की उन माताओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया, जिनके बच्चों ने शैक्षणिक, खेल और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर वाहिनी के अस्पताल में संदीक्षा परिवारों को स्वास्थ्य जांच की गई। कार्यक्रम में उपाध्यक्षा दीप्ति बरनवाल, संयुक्त सचिव अर्पिता जगदीशा, सचिव साक्षी चौहान, मनोरमा, संध्या कुमारी, अनुपम भारती, ममता आदि बल कार्मिक ने हिस्सा लिया।





