सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन..शिशुओं की पहली पाठशाला है परिवार: डॉ. बीना चौधरी

बच्चों की शैक्षिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में नियमित रूप से ध्यान दें अभिभावक
देवभूमि टुडे
चंपावत। सरस्वती शिशु मंदिर चंपावत मादली में मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में शिशुओं के स्वास्थ्य, गणवेश, पढ़ाई सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। देवी लाल वर्मा की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ. बीना चौधरी ने परिवार को शिशुओं की पहली पाठशाला बताया। विशिष्ट अतिथि मीना कुलेठा ने शिक्षा भारती को संस्कारों की जननी बताया।
विद्यालय के व्यवस्थापक बची सिंह पुजारी ने मातृ सम्मेलन के उद्देश्य की जानकारी दी। आचार्य शंकर दत्त भट्ट ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में नियमित रूप से ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। सीमा बोहरा, दीपा गहतोड़ी, रेनु पांडेय ने विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं और शिशु वाटिका की जानकारी दी। प्रधानाचार्य हीराबल्लभ पांडेय ने सभी का आभार जताया। नवीन चंद्र पांडेय के संचालन में हुए कार्यक्रम में रेखा बिष्ट, विमला पंत, शांति, ममता जोशी आदि ने विचार रखे।

error: Content is protected !!