

रश्मि पंत और उनकी पुत्री कमला पंत ने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की झांकी में लिया था हिस्सा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। दिल्ली में इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड राज्य की झांकी ने मन मोहा। चंपावत जिले की रश्मि पंत और उनकी पुत्री कमला पंत ने भी इसमें हिस्सा लिया। मां-बेटी दोनों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 50 हजार-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है। भाजपा की टनकपुर मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर ने इसराशि के चेक मां-बेटी को वितरित किए। दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों की झांकियां में उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। जिसमें टनकपुर की मां -बेटी ने भी हिस्सा लिया था। झांकी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सराहना करते हुए पुरस्कार प्रदान किया है।


