45 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने देवी दर्शन किए, चहलपहल बढ़ने के साथ कारोबारी गतिविधियों में भी उछाल
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि 13 मई को 45 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने देवी मां के दर्शन किए। भारी भीड़ की वजह से मुख्य मंदिर में दर्शन के लिए दो से तीन घंटे का इंतजार करना पड़ा। अलबत्ता श्रद्धालुओं के उमड़ने से चहलपहल के साथ ही कारोबार में भी इजाफा हुआ है। 26 मार्च से शुरू मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला 15 जून तक चलेगा।
वहीं स्वास्थ्य सेवाओं की खामी की मंदिर समिति की शिकयत के बाद सोमवार को स्वास्थ्य सेवा हरकत में आया। मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने भैरव मंदिर क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य कैंप का श्रद्धालुओं को खास लाभ नहीं मिलने की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए CMO डाँक्टर केके अग्रवाल ने सोमवार को धाम क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की। भैरव मंदिर में लगे स्वास्थ्य कैंप में दो कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क के एकदम किनारे तैनात होने के आदेश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं का इसी स्थान पर इलाज किया जाएगा। पर्याप्त दवाएं और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। डाँक्टर अग्रवाल ने श्रद्धालुओं के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। मुआयने में टनकपुर उप जिला अस्पताल के CMS डाँक्टर घनश्याम तिवारी, ACMO डाँक्टर कुलदीप यादव आदि साथ थे।