नरसिंहडांडा, थपलियाल खेड़ा, गोलडांडा में मतदान का बाहिष्कार… चंपावत जिले में आठ घंटे में 42% वोटिंग हुईं

उत्तराखंड में तीन बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान हुआ

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत जिले में मतदान खत्म होने का महज एक घंटा बचा है। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक तीन बजे तक चंपावत जिले में कुल 42.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें लोहाघाट सीट में 38.60 प्रतिशत तथा चंपावत विधानसभा सीट में 47.07 प्रतिशत वोटिंग हुई। चंपावत जिले में 206753 मतदाता हैं। जहां तक पूरे प्रदेश की बात है, उत्तराखंड में अपरान्ह तीन बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। विकास की अनदेखी को लेकर जिले के तीन चंपावत (नरसिंहडांडा, थपलियालखेड़ा, गोलडांडा) बूथों में मतदान का बाहिष्कार किया गया है। इन तीनों केंद्रों में अब तक महज केंद्रों में महज 11 वोट पडे़ हैं।

थपलियालखेड़ा के मतदान केंद्र का नजारा।
error: Content is protected !!