हरियाली बचाने को UPCL ने रोपे पौधे

चंपावत डिविजन में लगाए 30 से अधिक पौधे
अधिशासी अभियंता विजय कुमार सरकारिया ने पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। हरेला पर्व पर UPCL ने जिलेभर में पौधारोपण किया। चंपावत खंडी कार्यालय में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सरकारिया के नेतृत्व में उपखंड अभियंता संजय भंडारी, जूनियर इंजीनियर अमरनाथ सहित तमाम अधिकारियों ने पौधारोपण किया।
चंपावत जिले के विभिन्न बिजली कार्यालयों, उप केंद्रों में 16 जुलाई को पौधारोपण किया गया। बताया गया कि चंपावत, देवीधुरा, खेतीखान, लोहाघाट सहित चंपावत जिले के विभिन्न केंद्रों में 30 से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने पौधे लगाने के साथ ही पौधों को बचाने की भी शपथ दिलाई। बता दें कि चंपावत जिले में एक माह में 9 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।

error: Content is protected !!