वोट सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पड़ेंगे, 4152 युवा पहली बार वोट देंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला शुक्रवार को हो जाएगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले इस मतदान में वोट सुबह 7 बजे से शुरू हो शाम 5 बजे तक पड़ेंगे। महिलाओं सहित कुल 206753 मतदाता 344 मतदान केंद्रों में चंपावत जिले की दोनों विधानसभा सीटों में सात दावेदारों की किस्मत तय करेंगे। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा में सीधा मुकाबला है। 2019 के लोकसभा चुनावों के सापेक्ष इस बार 12895 वोटर ज्यादा है। 4152 युवा पहली बार वोट देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे का कहना है कि शाम 5 बजे से पूर्व तक मतदेय स्थल पर पहुंचने वाले वोटर मतदान कर सकेंगे।
वोटर आई-डी के अलावा 12 अन्य पहचान पत्रों से दिया जा सकेगा वोट
चंपावत। मतदाता के रूप में दर्ज कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र के अलावा १२ अन्य पहचान पत्रों के जरिए भी वोटिंग कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी के जरिए भी मतदान किया जा सकेगा
चंपावत जिले के मतदाता संबंधी आकड़ें:
चंपावत जिले में कुल मतदाता: 206753
लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में वोटर:108136
चंपावत विधानसभा क्षेत्र में वोटर: 98617
पहली बार आठ ड्रोन सर्विलांस टीम तैनात
चंपावत। जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे ने 16 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक जिले में निषेधाज्ञा लागू की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं। पहली बार आठ ड्रोन सर्विलांस टीम तैनात की गई हैं। ये टीमें मनिहारगोठ, शारदा बैराज, धनुष पुल गुदमी, मंझपीपल मडलक, कोलीढेक, वालिक देवीधुरा और खर्ककार्की में तैनात रहेंगी। चंपावत जिले में 13 (चंपावत में 8 व लोहाघाट में 5) जोन और 80 (चंपावत में 45 व लोहाघाट में 35) सेक्टर बनाए गए हैं।
सभी बूथों में पहुंचीं चंपावत जिले की पोलिंग टीमें
चंपावत जिले में कुल 327 पोलिंग दल बृहस्पतिवार और 17 बुधवार को हुए रवाना
देवभूमि टुडे
चंपावत। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंपावत जिले के सभी 344 बूथों पर पोलिंग टीम बृहस्पतिवार शाम को पहुंच गईं। 327 पोलिंग टीमें बृहस्पतिवार को रवाना हुईं। जबकि इससे पूर्व बुधवार को 17 टीमें रवाना हुईं थीं। इन दलों को रवाना करने से पूर्व ईवीएम की सामान्य जानकारी और चुनाव संबंधी अन्य सामग्री वितरित की गई। पोलिंग पार्टियों में मतदान कार्मिक और सुरक्षा बलों सहित 1700 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं। बृहस्पतिवार को सबसे पहले गोरलचौड़ मैदान से महज 250 मीटर दूर केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय में बने तीन बूथों की टीम पहुंची।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जिले के 344 पोलिंग बूथों की सभी टीमें शाम तक पहुंच गई है। अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोहाघाट सीट पर 185 मतदेय स्थल और चंपावत विधानसभा सीट में 159 पोलिंग बूथ हैं। इन मतदान टीमों के साथ सुरक्षा बल का दस्ता भी रवाना हुआ। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है। रवाना होने से पहले इन कार्मिकों की डीएम और एसपी ने ब्रीफिंग की। जिले के दो मतदान केंद्रों (कुलेठी प्राथमिक और लोहाघाट वन पंचायत हॉल) को सखी बूथों का दर्जा दिया गया था। इसी तरह पहली बार दो दिव्यांग बूथ, दो यूनिक बूथ और दो यूथ बूथ बनाए गए हैं। सखी बूथ की सभी कार्मिक महिलाएं, दिव्यांग बूथ पर सभी कार्मिक दिव्यांग और युवा बूथ पर सभी कार्मिक युवा हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, आकाश जोशी, सीओ शिवराज राणा, वंदना वर्मा, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट आदि ने व्यवस्थाओं का संचालन किया। वहीं चंपावत जिले में अब तक ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के जरिए कुल 509 अधिकारी-कर्मियों ने मतदान किया है। जिले में ईडीसी वाले मतदाता 688 हैं।