नशे के धंधेबाज हर हाल दबोचे जाएं:SP

चंपावत में पुलिस की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी
SI ललित पांडेय को Best Employee of the month JULY
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शत-प्रतिशत कार्यवाही करने के निर्देशित दिए। आज 18 अगस्त को जिलेभर के पुलिस अधिकारी-कर्मियों की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी, सम्मेलन में उन्होंने ये निर्देश दिए। जुलाई में सराहनीय कार्य के लिए नागरिक पुलिस के उप निरीक्षक ललित पांडेय को Best Employee of the month JULY के पुरस्कार से नवाजा गया। ड्यूटी के दौरान अहम भूमिका निभाए जाने और ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मियों को नकद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में पिछले महीनों में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई। सभी अधिकारी-कर्मियों से उनकी निजी, पारिवारिक व अन्य प्रकार की समस्याओं की जानकारी ले समाधान किया गया। SP अजय गणपति ने सराहनीय कार्य करने, पूरी निष्ठा, अनुशासन व ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने-बेचने वाले, नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने, क्षेत्र में सुरागरसी-पतारसी कर ड्रग्स/स्मैक की तस्करी करने वालों की जानकारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियो को किसी भी दशा में नही छोड़े जाने, गुंडा, गैगस्टर, 107/116 CRPC, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करने, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने, अधिक से अधिक ई-चालान करने, लंबित मालों का निस्तारण कराए जाने, लंबित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच शीघ्र पूर्ण करने व समस्त पोर्टलों पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने की हिदायत दी गई।
अधिकारियों-कर्मचारियों को सिटीजन पोर्टल, आईसीजीएस, क्राई-मेक, उत्तराखंड पुलिस एप जीआईएस पोर्टल व समस्त IIF-1 IIF-10 तक समस्त फॉर्म भरे जाने, बीट बुक पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने, डीसीआरबी के पोर्टल-जीप नेट, मिशन वात्सल्य, प्रतिबिंब ऐप, फार्म F (NDPS) साईबर के समस्त पोर्टल साइबर पुलिस पोर्टल, साइबर सेफ, संयोग पोर्टल तथा सर्विलांस के पर शत प्रतिशत कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले के 32 पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अपराध नियंत्रण गोष्ठी में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, LIU के निरीक्षक कृष्ण सिंह मेहता, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक (यातायात) हयात सिंह, निरीक्षक (दूरसंचार) विजय सिंह अधिकारी, निरीक्षक दिवान सिंह जलाल, साइबर सेल/मीडिया सेल के प्रभारी मनीष खत्री, AHTU प्रभारी सोनू सिंह, चंपावत के कोतवाल बीएस बिष्ट सहित सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, SOG, शाखा प्रभारी, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

जुलाई में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित अधिकारी-कर्मचारी:
अपर उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत, दीवानी राम, प्रेम राम, हेड कांस्टेबल दलवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, रेखा भट्ट, बीना रावत, होमगार्डस जवान ज्योति गोस्वामी, प्रिंयका पचौली, पूजा कालाकोटी, कविता बोहरा और कंचन नेगी।
सराहनीय विवेचनात्मक कार्यवाही व प्रभावी पैरवी के लिए सम्मानित अधिवक्ता व पुलिस अधिकारी:
DGC विद्याधर जोशी, ADGC कुंदन सिंह राणा, निरीक्षक दीवान सिंह, उप निरीक्षक सुमन पंत, सुरेंद्र सिंह खड़ायत, उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) मनीष खत्री, पिंकी धामी और राधिका भंडारी।
गोष्ठी के दौरान विभिन्न पोर्टलों के प्रजेंटेशन दिए गए:
1.प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन ने –मिशन संवाद/फिटनेश कार्ययोजना में प्रजेंटेशन दिया।
2.निरीक्षक यातायात ने ट्रैफिक से संबंधित कार्य/ एप्लीकेशन/फार्म/e-DAR में प्रजेंटेशन दिया। 3.प्रभारी निरीक्षक चंपावत ने–सीएम हेल्पलाइन/जन समर्पण एप/गुमशुदगी पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया।
4.प्रभारी निरीक्षक लोहाघाट ने ई-बीट बुक पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया। 5.प्रभारी निरीक्षक टनकपुर-फील्ड यूनिट/FSL में प्रजेंटेशन दिया। 6.थानाध्यक्ष बनबसा ने ई-साक्ष्य पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया।
7.थानाध्यक्ष पंचेश्वर ने –CCTNS पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया। 8.उप निरीक्षक मनीष खत्री ने साइबर पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया। 9.उप निरीक्षक सोनू सिंह ने ANTF में प्रजेंटेशन दिया।

error: Content is protected !!