


पुलिस लाइन में हुई मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी
स्थानांतरण पर प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा को दी गई विदाई
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी और सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें विगत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्र के नैनीताल स्थानांतरण पर विदाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई गोष्ठी में पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई। पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शत-प्रतिशत कार्रवाई करने को कहा गया। फायर सीजन के मद्देनजर सभी अग्निशमन अधिकारियों, थाना प्रभारियों को अपनी राहत बचाव टीमों को तैयारी की दिशा में रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा पूर्णागिरी मेले भीड़-भाड़, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा, मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने, पिकेट, चीता आदि ड्यूटियां लगाने के निर्देश दिए गए। एसपी ने अधिकारियों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने, नाबालिगों के वाहन चलाये जाने और बिना हेल्मेट वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपराध नियंत्रण गोष्ठी में चंपावत के सीओ वंदना वर्मा, टनकपुर के सीओ शिवराज राणा, कृष्ण सिंह मेहता, हयात सिंह, इंद्रजीत सिंह, विजय सिंह अधिकारी सहित सभी थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी शामिल थे।
सम्मानित हुए पुलिस के ये अधिकारी-कर्मचारी:
SI योगेश सामंत Best Employee of the Month चुने गए। इसके अलावा ASI बलवंत खोलिया, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, पवन नाथ, विकास, दिव्यांशु पाल, गोपाल बरगली, कांस्टेबल बृजेश सिंह, सुमित राणा, कमल नाथ, त्रिलोक चंद, आनंद नेगी और अनवर अली को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।





