रूड़की IIT द्वारा स्थापित यंत्र का चंपावत में दो मई को हो रहा है MOCK DRILL
देवभूमि टुडे
चंपावत। अगर दो मई को आपको सायरन की आवाज सुनाई दे… तो कतई डरिए नहीं। ये आवाज भूकंप आने का संकेत नहीं है, बल्कि बस MOCK DRILL है। जो कृत्रिम भूकंप को लेकर सजग करेगा। इसे लेकर पुलिस ने भी लोगों को अगाह किया है।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक दो मई को शाम पांच बजे तक भूकंप मापी यंत्र की माँकड्रिल की जाएगी। IIT रूड़की द्वारा चंपावत के आपदा नियंत्रण कक्ष में लगाए गए इस भूकंप मापी यंत्र की दो से तीन बार सायरन बजा कर माँकड्रिल होगी। इससे तैयारियों को परखा जाएगा।