
कृषि महाविद्यालय खोलने को लेकर कुछ समय पूर्व दिया था ज्ञापन, कल CM धामी ने कल कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की, तिवारी ने ज्ञापन में नारियलगांव क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने के औचित्य और भौतिक संसाधनों की उपलब्धता का जिक्र भी था
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल 24 अक्टूबर को टनकपुर के दौर में चंपावत जिले में कृषि महाविद्यालय खोलने का ऐलान किया। इस घोषणा के मूर्त्त रूप में आने के बाद चंपावत जिले की न कृषि पैदावार में न केवल इजाफा व गुणात्मक रूप से सुधार होगा, बल्कि शोध, अनुसंधान और कृषि से संबंधित नए प्रयोग भी हो सकेंगे। इस महत्वपूर्ण घोषणा को करने में चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कुछ समय पूर्व इसे लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा था।
ज्ञापन में तिवारी ने चंपावत से करीब 20 किमी दूर नारियलगांव क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने के औचित्य और भौतिक संसाधनों की उपलब्धता का भी उल्लेख किया था। नरियालगांव प्रोजेक्ट की 2 हजार नाली जमीन में से सिर्फ 300 नाली भूमि पर वर्तमान में बद्री गाय संरक्षण केंद्र चलने का उल्लेख किया था। ऐसे में शेष 1700 नाली भूमि का उपयोग पंतनगर विश्वविद्यालय की शाखा के रूप में कृषि महाविद्यालय खोलने के लिए किया जा सकता है। ज्ञापन में कहा गया था कि कृषि महाविद्यालय चंपावत में स्थापित होने से आदर्श जिले की परिकल्पना के साथ प्रदेश के छात्रों, किसानों, कास्तकारों और कृषि से संबंधित विभागों व व्यक्तियों को लाभ मिलेगा और पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी।





