VALLEY BRIDGE से सुगम हुई क्वैराला के गांवों की आवाजाही…NH बंद होने पर भी मिलेगी राहत

95.21 लाख रुपये से बने इस पुल का विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने किया लोकार्पण, घुरचुम-पाली-सिप्टी मोटर मार्ग में बना है पुल
देवभूमि टुडे
चंपावत। अमोड़ी-छतकोट-घुरचुम-पाली-सिप्टी मोटर मार्ग में क्वैराला नदी में बने वैली ब्रिज एवं पहुंच मार्ग का निर्माण पूरा हो गया है। 95.21 लाख रुपये की लागत से बने इस पुल का शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने लोकार्पण किया। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि वर्षों पुरानी जनता की मांग पूरी होनी से ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलने के साथ ही NH बंद होने पर इस ब्रिज से आवाजाही हो सकेगी। पुल का सबसे ज्यादा लाभ क्वैराला घाटी के कई गांवों को होगा। साथ ही यह मार्ग एनएच का विकल्प भी बन सकेगा। मलबा आने से एनएच के अमोड़ी से चंपावत के बीच अवरोध आने पर इस ग्रामीण मार्ग से वैकल्पिक रूप से आवाजाही हो सकेगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिनवाल, मनोज तड़ागी, अंबादत्त फुलारा, मुकेश महराना, कैलाश अधिकारी, जगत सिंह, श्याम सिंह, महेश भट्ट, घनश्याम भट्ट, राजेंद्र प्रसाद, नारायण दत्त आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!